उत्तराखंड

जहां से शुरू हुआ सफर, वहीं लौटे IPS अर्पण यदुवंशी – अब बनेगा उत्तराखण्ड का पहला ‘आदर्श थाना

IPS अधिकारी अर्पण यदुवंशी द्वारा थाना जीआरपी हरिद्वार को ‘गोद’ लिया गया

— प्रथम नियुक्ति स्थल को मिलेगा ‘आदर्श थाना’ का स्वरूप

उत्तराखण्ड शासन के गृह विभाग द्वारा आरंभ की गई नवाचारपूर्ण पहल के अंतर्गत राज्य के अखिल भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी अपनी प्रथम तैनाती वाले थानों को ‘गोद’ लेकर उन्हें आधुनिक सुविधाओं एवं पारदर्शी कार्यप्रणाली के साथ “आदर्श थाना” के रूप में विकसित कर रहे हैं।

इसी क्रम में, वर्तमान में सेनानायक, SDRF उत्तराखण्ड के पद पर कार्यरत  अर्पण यदुवंशी, IPS ने  23 जून 2025 को अपनी सेवा के प्रथम तैनाती स्थल, थाना जीआरपी हरिद्वार को विधिवत ‘गोद’ लिया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में  अर्पण यदुवंशी की पहली नियुक्ति इसी थाने से हुई थी, जिससे उनका इस स्थान से विशेष आत्मीय संबंध रहा है।

भ्रमण के दौरान उन्होंने थाने की आधारभूत संरचना, बैरक, कार्यालय, भोजनालय एवं उपलब्ध संसाधनों का गहन मूल्यांकन किया। साथ ही, पुलिसकर्मियों को नागरिकों के प्रति संवेदनशील, सहयोगी एवं सेवा-भाव से कार्य करने के निर्देश दिए।

अर्पण यदुवंशी ने आश्वस्त किया कि थाना जीआरपी हरिद्वार को शीघ्र ही आधुनिक संसाधनों व जनसहभागिता के आधार पर “आदर्श थाना” के रूप में विकसित किया जाएगा, जो उत्तराखण्ड पुलिस की उत्कृष्ट कार्यसंस्कृति का प्रतीक बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button