स्पोर्ट्स

SAFF U17 चैंपियनशिप: क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान पर भारत की जीत, 3-2 से रोमांचक मुकाबला अपने नाम

SAFF U17 Championship: क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई, भारतीय अंडर-17 टीम ने हराया

पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान के बाद फुटबॉल में भी भारत से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारत ने सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप के बेहद रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-2 से शिकस्त दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने जहां रविवार को एशिया कप के मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, वहीं सोमवार को भारतीय युवा फुटबॉल टीम ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया।

मोहम्मद अब्दुल्ला ने विवादित तरीके से मनाया जश्न
दोनों टीमों के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने के बाद यह मुकाबला औपचारिक हो गया था, लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तान के मोहम्मद अब्दुल्ला का विवादास्पद जश्न चर्चा का विषय बन गया। भारत ने मैच के 31वें मिनट में डल्लालमुओन गांगटे के गोल से बढ़त बना ली।

पाकिस्तान ने 43वें मिनट में अब्दुल्ला द्वारा पेनल्टी को गोल में बदलकर बराबरी की। गोल करने के बाद वह अपने साथियों के साथ एक अनोखे जश्न में चाय पीने की नकल करने लगा। उसका यह जश्न हालांकि पाकिस्तान के लिए ही भारी पड़ गया क्योंकि भारत ने शानदार खेल दिखाते हुए अपनी श्रेष्ठता साबित कर दी।

गुनलेइबा वांगखेइराकपम ने 63वें मिनट में गोल कर भारत को फिर से बढ़त दिला दी लेकिन इसके सात मिनट बाद ही हमजा यासिर ने पाकिस्तान के लिए बराबरी का गोल दाग दिया। रहाम अहमद ने 73वें मिनट में गोल कर भारत को 3-2 से आगे कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ। भारत ने इसके बाद रक्षापंक्ति को मजबूत कर पाकिस्तान को बराबरी करने का मौका नहीं दिया।

अब्दुल्ला का यह विवादास्पद जश्न पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान द्वारा रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर चार मैच के दौरान किए गए उकसाने वाले इशारों के ठीक एक दिन बाद आया। भारत ने एशिया कप का वह मैच छह विकेट से जीता था, जिसके बाद भारत की युवा फुटबॉल टीम ने श्रीलंका की राजधानी में रेसकोर्स इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को शिकस्त दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button