उत्तराखंडऋषिकेश

ऋषिकेश: गंगा किनारे से लापता हुऐ चाचा और भतीजी, खोजबीन में लगी SDRF की टीम

Rishikesh: Uncle and niece missing from the banks of the Ganges, SDRF team engaged in search

Rishikesh: Uncle and niece missing from the banks of the Ganges, SDRF team engaged in search

उत्तराखंड : ऋषिकेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है । जहां कल रात गंगा के किनारे से चाचा और भतीजी गायब हो गये जिसके बाद से SDRF ने खोजबीन शुरू कर दी । मगर दोनों का अभी कुछ भी पता नही चल पाया है ।

सूचना के अनुसार यमेकेश्वर ब्लाक के कोटा कुल्याणी निवासी मनीष अपने भतीजी के साथ भूसा लेने के लिए टिहरी गढ़वाल के गुलर बाजार आया था ।वह अपने गांव से कच्चे रास्ते से खच्चर के साथ पैदल मार्ग से चले थे ।लेकिन दोपहर 3 बजे तक जब वह घर नही पहुंचे तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी ।

परिजनों को दोनों के बैग और चप्पल गंगा किनारे मिले हैं वही जंगल में कुछ दूरी पर परिजनों को उनके साथ गया खच्चर भी मिला है । जिसके चलते सभी ने उनकी डुबने की आशंका जताई। सूचना मिलते ही मोके पर SDRF की टीम और पुलिस जिसके बाद से उनकी खोजबीन जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button