ICC ने टेस्ट क्रिकेट में किए बड़े बदलाव, स्टॉप क्लॉक और जुर्माने के नए नियम लागू

Cricket : ICC ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नए नियमों का किया एलान
ICC ने टेस्ट क्रिकेट में किए बड़े बदलाव, स्टॉप क्लॉक और जुर्माने के नए नियम लागू
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए टेस्ट क्रिकेट में स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है। 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र के खेलने की परिस्थितियों के अनुसार अगर जानबूझकर पूरा रन नहीं लिया जाता तो यह फैसला फील्डिंग करने वाली टीम करेगी कि कौन सा बल्लेबाज गेंदबाज का सामना करेगा।
यह नए नियम 2025-2027 डब्ल्यूटीसी चक्र से लागू होंगे, जिसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में पहले टेस्ट के साथ हुई थी। आईसीसी की वेबसाइट पर मौजूद टेस्ट मैच की खेलने की परिस्थितियों के अनुसार सीमित ओवरों के क्रिकेट की तरह लंबे प्रारूप में भी धीमी ओवर गति की समस्या से निपटने के लिए स्टॉप क्लॉक का इस्तेमाल किया जाएगा।
आईसीसी ने कहा कि फील्डिंग टीम को पिछला ओवर पूरा होने के 60 सेकेंड के भीतर अगला ओवर शुरू करने के लिए तैयार होना होगा। मैदान पर इलेक्ट्रॉनिक घड़ी दिखेगी, जिस पर शून्य से 60 सेकेंड तक गिनती चलेगी। फील्डिंग टीम को इसके बाद दो चेतावनियां दी जाएंगी। तीसरी बार ऐसा होने पर बल्लेबाजी टीम को पांच जुर्माना रन दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि 80 ओवर पूरे होने के बाद इन चेतावनियों को फिर से शून्य कर दिया जाएगा।
नियम- गेंद बदलने का फैसला पूरी तरह से अंपायर्स पर निर्भर- ( गेंद तभी बदली जाएगी जब वह पूरी तरह से गीली या खराब हो गई हो और इसका फैसला अंपायर्स लेंगे।)
नो-बॉल पर होगी कैच की जांच- कैच अगर सही हुआ तो बल्लेबाजी टीम को मिलेंगे मात्र एक रन, भागकर लिया गया रन नहीं मान्य होगा।
शॉर्ट रन लेने पर लगेगा पांच रन का जुर्माना- बल्लेबाज द्वारा शॉर्ट रन लेने पर बैटिंग टीम को पांच रनों की पेनाल्टी भुगतनी पड़ेगी। साथ ही फील्डिंग टीम तय करेंगी कौन सा बल्लेबाज स्ट्राइक पर होगा।
घरेलू क्रिकेट में फुल टाइम रिप्लेसमेंट की व्यवस्था- गंभीर रूप से चोटिल खिलाड़ी की जगह फुल टाइम रिप्लेसमेंट का नियम बनाया है। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी वैसा ही होना चाहिए जैसा कनकशन सब्स्टीट्यूट के मामले में होता है।