Nationalउत्तराखंडस्पोर्ट्स

गिल बोले – एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा… स्टंप माइक पर गूंजा कप्तान गिल का जोश…

गिल बोले – एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा… स्टंप माइक पर गूंजा कप्तान गिल का जोश…

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज की पहला मैच लीड्स में खेला जा रहा है. पांचवें दिन मेंहमान टीम को जीत के लिए 371 रन बनाने हैं, जबकि उनके 10 विकेट शेष हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर शुभमन गिल की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे कप्तान गिल को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का हौसला बढ़ाते हुए सुना जा सकता है.

एक तरफ मोहम्मद तो दूसरी तरफ कृष्णा

दिन के खेल के पहले सत्र के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज दोनों ही दोनों छोर से गेंदबाजी कर रहे थे. इस आक्रामक स्पेल के दौरान उनका हौसला बढ़ाने के लिए कप्तान गिल ने कहा, ‘एक तरफ मोहम्मद हैं, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनो कमाल डाल रहे हैं.’ गिल की ये बात स्टंप माइक के जरिए सुनी गई और फिर कुछ देर बाद एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने पांचवें दिन शानदार शुरुआत की और उनका पहला विकेट 188 के स्कोर पर जैक्रोली के रूप में गिरी, जिसने 65 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे ओपनर बेन डकेट शानदार शतक बनाकर खेल रहे हैं. चौथे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने कहा था कि इंग्लैंड ड्रॉ नहीं बल्कि विशाल लक्ष्य का पीछा करेगा. भारत ने पहली पारी में 471 जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में भारत ने 364 रन बनाए.

बता दें कि हेडिंग्ले में सबसे सफल पीछा ऑस्ट्रेलिया का 1948 में डॉन ब्रैडमैन के नेतृत्व में 404 रन है. हाल ही में, इंग्लैंड ने 2019 एशेज के दौरान उसी स्थान पर 359 रनों का पीछा किया, जिसमें बेन स्टोक्स के नाबाद 135 रन की बदौलत जीत दर्ज की. इंग्लैंड का सबसे सफल चौथी पारी का पीछा भी भारत के खिलाफ आया, जब जॉनी बेयरस्टो (114) और जो रूट (142) ने 2022 में एजबेस्टन में 378 रनों का पीछा पूरा किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button