उत्तराखंडक्राइम

पोक्सो एक्ट, बलात्कार के प्रकरण में 07 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस द्वारा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

महिला तथा बाल अपराधों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी

पोक्सो एक्ट, बलात्कार के प्रकरण में 07 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस द्वारा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार

बेहद शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदलता रहता था अपने ठिकाने
थाना नेहरू कॉलोनी

25-07-2018 को वादी निवासी केदार पुरम नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि दीपनगर निवासी बलविंदर सिंह बग्गा द्वारा उनकी नाबालिग बहन उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया । तहरीर के आधार पर थाना नेहरू तत्काल मु0अप0सं0 : 199/18 धारा : 363/366A/368/376/115/506/504आईपीसी व 3/4/16/17 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर प्रकरण से संबंधित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिसमें अभियुक्त बलविंदर सिंह बग्गा मा0 न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के उपरांत से ही लगातार फरार चल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत फरार चल रहे हैं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं । जिसके अनुपालन में थाना नेहरू कॉलोनी पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए अभियुक्त के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी । अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम, हुलिया तथा पहचान बदलते हुए अलग अलग ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था।

पुलिस टीम द्वारा सुरागरसि पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहायता से भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसके परिणाम स्वरूप 06-10-25 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

(1) बलविंदर सिंह उर्फ बग्गा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी – ग्राम भीकमपुर थाना माधव टाडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम

(1) उ0नि0 कमलेश गौड़ चौकी प्रभारी डिफेन्स कॉलोनी
(2) हे0कानि0 वरुण खंडूरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button