
नई दिल्ली। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नहीं होगा। इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया है।
भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पड़ोसी देश के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट मैच का बायकॉट कर दिया है।वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों का चयन हो गया हो था। इनमें भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल है।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज अपनी जगह नहीं बना सकीं और बाहर हो गईं।गौरतलब हो कि 31 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का फाइनल सेमीफाइनल मैच खेलना जाना था। हालांकि, इंडिया चैंपियंस टीम में शामिल खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। इनमें शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिले हैं।बता दें कि इससे पहले भी इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलने से मना कर दिया था।
तब भी पूर्व खिलाड़ियों जैसे, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और इरफान पठान ने खेलने से मना कर दिया था।
वेस्टइंडीज को दी थी मात
याद हो कि भारतीय चैंपियन टीम ने मंगलवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज चैंपियन टीम को मात्र 13.2 ओवर में हराकर चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
अगर भारत और पाकिस्तान का मैच नहीं होता है तो पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। क्योंकि टीम लीग स्टेज में ग्रुप में टॉप पर रही थी।वहीं, दूसरी तरफ यह भी कायस लगाए जा रहे हैं कि भारत के नाम खेलने से टूर्नामेंट खटाई में पड़ सकता है।
क्योंकि, इंडिया चैंपियंस को स्पॉन्सर करने वाली एक कंपनी ने भी टीम का साथ दिया है। टीम के मैच न खेलने से टूर्नामेंट पर संकट के बादल छा गए हैं। फिलहाल, आगे क्या होगा ये तो वक्त ही तय करेगा।