जोकोविच ने चोट के कारण एटीपी फाइनल्स से लिया नाम वापस, रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर जीता डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब

जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स से नाम वापस लिया, रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता
नई दिल्ली।
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ियों में शुमार नोवाक जोकोविच ने एथेंस में शानदार जीत दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद एटीपी फाइनल्स से नाम वापस लेकर फैंस को चौंका दिया।
जोकोविच ने इटली के लोरेंजो मुसेटी को तीन घंटे चले रोमांचक मुकाबले में 4-6, 6-3, 7-5 से हराकर हेलैनिक चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का 101वां खिताब और हार्ड कोर्ट पर 72वां रिकॉर्ड टाइटल था, जिससे उन्होंने रोजर फेडरर को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि, जीत के बाद जोकोविच ने सोशल मीडिया पर घोषणा की, ‘मुझे दुख है कि मुझे चल रही चोट की वजह से एटीपी फाइनल्स से हटना पड़ रहा है। स्वास्थ्य को प्राथमिकता देनी होगी।’ इस फैसले के बाद मुसेटी अब उनकी जगह ट्यूरिन (इटली) में खेले जाने वाले एटीपी फाइनल्स में शामिल होंगे। जोकोविच पहले भी 2024 में चोट के कारण यह टूर्नामेंट मिस कर चुके हैं। 38 साल के जोकोविच ने कहा कि यह मुकाबला बेहद थकाने वाला था, लेकिन खुद पर गर्व है कि ऐसे कठिन मैच को जीत सका।
यह मुकाबला कई बार ब्रेक से भरा रहा और आखिरी सेट में पांच बार सर्विस टूटने के बाद जोकोविच ने सर्विस विनर से जीत पक्की की। इस जीत के साथ उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उम्र उनके लिए केवल एक संख्या है, लेकिन लगातार चोटें अब उनके करियर की सबसे बड़ी चुनौती बन चुकी हैं।
रिबाकिना ने सबालेंका को हराकर रचा इतिहास
महिला टेनिस में इस हफ्ते की सबसे बड़ी खबर रही एलेना रिबाकिना की ऐतिहासिक जीत। रियाद (सऊदी अरब) में खेले गए WTA फाइनल्स में रिबाकिना ने विश्व नंबर-एक सबालेंका को 6-3, 7-6 (0) से हराकर खिताब जीता। कजाखस्तान की 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा (5-0) और इस जीत के साथ उन्होंने महिला खेल इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि 5.23 मिलियन डॉलर हासिल की।
रिबाकिना ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए इगा स्वियातेक, अमांडा एनिसिमोवा, और जेसिका पेगुला जैसी दिग्गजों को हराया। रिबाकिना ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतना आगे जाऊंगी। यह हफ्ता अविश्वसनीय रहा।’
सबालेंका के लिए यह फाइनल हार निराशाजनक रही, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरे साल विश्व नंबर-1 रैंकिंग बरकरार रखी। इस साल उन्होंने यूएस ओपन सहित चार खिताब जीते और ऑस्ट्रेलियन ओपन व फ्रेंच ओपन दोनों के फाइनल तक पहुंचीं। रिबाकिना अब वर्ष के अंत में नंबर पांच रैंकिंग पर रहेंगी, और उन्होंने इस सीजन में 58 जीत और 19 हार के साथ खुद को महिलाओं की टॉप खिलाड़ियों में मजबूती से स्थापित कर लिया है।



