उत्तराखंड

चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली बाजार-मकान-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता

चमोली में बादल फटने से मची तबाही, थराली बाजार-मकान-दुकानें मलबे में दबे, दो लोग लापता

चमोली। जिले के थराली तहसील क्षेत्र में देर रात बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। टूनरी गदेरा में आए उफान से थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में भारी मलबा घुस आया। घटना से कई मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं।

चेपड़ों और सागवाड़ा गांव में तबाही ज्यादा हुई है। चेपड़ों में तीन से अधिक दुकानें बह गईं, जबकि सागवाड़ा में एक व्यक्ति और 20 वर्षीय युवती के मलबे में दबने की सूचना है।

थराली बाजार भी मलबे से पट गया है और कई वाहन बहकर घरों तक पहुंच गए। थराली–सागवाड़ा मार्ग और थराली–ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गए हैं।

इसी बीच तहसील परिसर राड़ीबगड़ में बरसाती गदेरा अचानक उफान पर आ गया। इससे एसडीएम आवास मलबे में दब गया। हालांकि, एसडीएम समेत सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।

आपदा की जानकारी मिलते ही प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी गौचर से रवाना हो चुकी हैं।

राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। भारी बारिश के मद्देनजर थराली, देवाल और नारायणबगड़ ब्लॉकों के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button