उत्तराखंडक्राइम

हथियार सप्लायर मौ0 आसिम गिरफ्तार, 04 ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बंदूक व 40 कारतूस बरामद

ऊधम सिंह नगर।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधम सिंह नगर पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में अंतर्राज्यीय हथियार सप्लायर मौ0 आसिम गिरफ्तार।

मौ0 आसिम से 04 ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बंदूक व 40 कारतूस बरामद।

वर्ष 2016 में पंजाब में हुए नाभा जेल ब्रेक कांड से जुड़े हैं मौ0 आसिम के तार।

उक्त मामले में साढ़े छह साल जेल में निरुद्ध रह चुका है आरोपी।

उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और रुद्रपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात्रि एक कुख्यात वैपन तस्कर को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 04 ऑटोमैटिक पिस्टल, 01 बन्दूक और 40 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त का सीधा संबंध वर्ष 2016 के बहुचर्चित नाभा जेल ब्रेक काण्ड से रहा है, जहाँ उसने कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस मुहैया कराए थे।

अवैध हथियार और सामग्री की बरामदगी
एसटीएफ और रुद्रपुर पुलिस की टीम ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसके पास से निम्न सामग्री बरामद हुई है:

04 अवैध ऑटोमैटिक पिस्टल व मैगजीन (32 बोर)
01 अवैध बन्दूक डबल बैरल (12 बोर इंडियन ऑडिनेंस)
30 कारतूस (12 बोर)
10 कारतूस (32 बोर)
01 मोटरसाइकिल (तस्करी में प्रयुक्त)

नाभा जेल ब्रेक और अन्य आपराधिक इतिहास

एसटीएफ की पूछताछ में अभियुक्त के गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि का खुलासा हुआ है:

नाभा जेल ब्रेक से संबंध: वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा जेल ब्रेक काण्ड में अभियुक्त मौ. आसिम की संलिप्तता सामने आई थी। उसने जेल ब्रेक के अभियुक्तों/कुख्यात गैंगस्टरों को कारतूस उपलब्ध कराए थे, जिनका उपयोग इस सनसनीखेज घटना में किया गया था।

सजा: इस मामले में वह लगभग साढ़े छः साल तक पटियाला जेल में निरुद्ध रहा था।

गन हाऊस कनेक्शन: अभियुक्त बाजपुर स्थित नक्श गन हाऊस (जो उसके भाई के नाम पर है जिसे यह चलाता था।

NIA रेड: वर्ष 2023 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा भी इसी गन हाऊस पर रेड की गई थी, जिसके बाद NIA पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को अपने साथ ले गई थी।

STF की आगे की कार्रवाई

वर्तमान में एसटीएफ द्वारा अभियुक्त मौ. आसिम से कोतवाली में गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अन्तर्राज्यीय नेटवर्क और इस अवैध वैपन तस्करी रैकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। एसटीएफ का यह ऑपरेशन उत्तराखण्ड में अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

नाम: मौ. आसिम पुत्र शकील अहमद
उम्र: 32 वर्ष
पता: निवासी ग्राम धनसारा, थाना बाजपुर, जनपद ऊधमसिंह नगर।

उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2. उ0नि0 बृजभूषण गुररानी
3. अ0उ0नि0 प्रकाश भगत
4. हे0कान0 गोविन्द बिष्ट
5. हे0कानि0 रियाज अख्तर
6. हे0कनि0 जगपाल सिंह
7. हे0कानि0 सुरेन्द्र कनवाल
8. हे0कानि0 दुर्गा पापड़ा
9. कानि0 गुरवंत सिंह

थाना रूद्रपुर टीमः-
1. निरीक्षक मनोज रतूडी
2. उप निरी0 प्रियांशु जोशी
3. उप निरी0 देवेंद्र सिंह मेहता
4. अ0उप निरी0 अमित कुमार
चौकी दोराहा, थाना बाजपुर टीम-
1.उप निरी0 जगदीश तिवारी 2.कानि0 गिरजा शंकर 3.कानि0 नरेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button