सुनील छेत्री ने दिए संन्यास के संकेत, शिखर धवन के पोस्ट से मचा हलचल

सुनील छेत्री ने फिर कहा फुटबॉल को अलविदा? शिखर धवन के लेटेस्ट पोस्ट ने मचाई सनसनी
नई दिल्ली।
भारतीय फुटबॉल के महान खिलाड़ी सुनील छेत्री एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर उनकी टीम बेंगलुरु एफसी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) नहीं जीत पाती और एशियाई टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं करती है तो वह 2025-26 के सीजन के अंत में संन्यास ले सकते हैं।
इस बीच भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सुनील छेत्री को लेकर सनसनीखेज पोस्ट किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, आप एक सच्ची प्रेरणा रहे हैं सुनील छेत्री! आपका सफर देखना वाकई प्रेरणादायक रहा है। तिरंगे के लिए अपना सब कुछ देने के लिए शुक्रिया। आप पर गर्व है!
छेत्री ने क्या कहा?
छेत्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ‘अगर हम आईएसएल जीतते हैं तो मुझे एक बार फिर क्लब के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा। 42 साल की उम्र में यह आसान नहीं है। मैं इस सीजन में 15 गोल करना चाहता हूं और उसके बाद संन्यास लेना चाहता हूं।’
भारत के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक छेत्री ने पिछले साल जून में कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में भावनात्मक विदाई के साथ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा था।
हालांकि, इस साल जून में कोच मनोलो मार्केज के आग्रह पर वे दोबारा राष्ट्रीय टीम में लौटे थे। लेकिन अब, जब एशियन कप 2027 क्वालिफायर में भारत की उम्मीदें खत्म हो गई हैं, छेत्री ने दोबारा संन्यास लेने का निर्णय किया है।



