Blogदिल्लीस्पोर्ट्स

World Boxing Cup Finals: विश्वकप में जीतीं तो जैस्मिन-मीनाक्षी बनेंगी नंबर एक

World Boxing Cup Finals: विश्वकप में जीतीं तो जैस्मिन-मीनाक्षी बनेंगी नंबर एक; निकहत हासिल करेंगी पुराना दबदबा

नई दिल्ली।

पेरिस ओलंपिक के बाद से पूर्व विश्व चैंपियन निकहत जरीन (51) के लिए मुक्केबाजी के रिंग में वापसी आसान नहीं रही है। विश्व चैंपियनशिप में वह कोई कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन अपने घर में होने जा रहा विश्वकप फाइनल्स सिर्फ उनके लिए ही नहीं बल्कि 2023 की विश्व चैंपियन स्वीटी के लिए भी वापसी का बड़ा मंच बनने जा रहा है। 14 नवंबर से ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट को निकहत और स्वीटी ने स्वर्णिम लक्ष्य बनाया है। स्वीटी तो दो वर्ष पूर्व विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शिरकत करने जा रही हैं। वह भी अपने पुराने भार वर्ग 75 किलो में।

इस टूर्नामेंट में मेजबान होने के नाते भारत पुरुष और महिलाओं के सभी 10-10 भार वर्गों में अपने मुक्केबाज उतारने जा रहा है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह की मानें तो हाल ही में लिवरपूल में विश्व चैंपियन बनने वाली जैस्मिन (57) और मीनाक्षी हुड्डा (48) अगर विश्वकप फाइनल्स में विजेता बनती हैं तो दोनों अपने भार वर्गों में दुनिया की नंबर एक मुक्केबाज बन जाएंगी।

स्वीटी की दो साल बाद वापसी

चोटिल लवलीना की जगह खेल रहीं स्वीटी कहती हैं कि 2023 में विश्व चैंपियन बनने के बाद उनके लिए दो साल उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। 75 भार वर्ग उनके लिए नया नहीं है। उनका वजन 76 से 77 किलो के आसपास ही रहता है, इसलिए वजन कम करने में परेशानी नहीं हुई। विश्वकप के जरिये वह फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने उतरेंगी। वहीं, निकहत कहती हैं कि यह टूर्नामेंट उनके लिए अहम है। वह स्वर्ण जीतकर 300 अंक जुटाते हुए रैंकिंग सुधारेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button