संवादाता : विनय उनियाल,
देहरादून : पटेलनगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मण्डी चौक के पास से एक महिला तस्कर जेबा पत्नी स्व अफसर हुसैन को 50.17 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता से पूछताछ में उसके द्वारा उक्त स्मैक को देवबंद से सप्लाई कर देहरादून लाना तथा देहरादून में स्थानीय व्यक्तियों तथा कालेज के छात्र छात्राओं को सप्लाई करना बताया गया। अभियुक्ता के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।