क्राइम

देहरादून : हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

 

ऋषिकेश क्षेत्र में हुई मारपीट व जानलेवा हमले की घटना में हिस्ट्रीशीटर सुनील उर्फ गंजे के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

घटना में पूर्व में पुलिस द्वारा सुनील उर्फ गंजे को गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल

घटना का विवरण:-

ऋषिकेश : 02/09/24 को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा , मुनि की रेती, टिहरी गढवाल द्वारा योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से उनके साथ मारपीट किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी, तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश पर तत्काल मु0अ0स0- 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया था, उक्त घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 02/09/24 को ही मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा पुत्र लाखन नि0 गली0 02 इन्द्रानगर ऋषिकेश उम्र- 61 वर्ष को शनि देव मन्दिर रानीपोखरी से गिफ्तार किया गया था, जो वर्तमान में जेल में बन्द है।

घटना के संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को ठोस साक्ष्यों के आधार पर प्रभावी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में अभियोग की विवेचना के दौरान उक्त घटना में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा के पुत्र आयुष वालिया का नाम प्रकाश में आया। गठित टीम द्वारा आज  16.09.24 को अभि0 आयुष वालिया पुत्र सुनील उर्फ गंजा निवासी 55, इन्द्रानगर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष को इन्द्रानगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-

आयुष वालिया पुत्र सुनील उर्फ गंजा निवासी 55, इन्द्रानगर ऋषिकेश उम्र 24 वर्ष

पुलिस टीम:-

1-उ0नि0 कविन्द्र राणा

2-कानि0 अभिषेक कुमार

3- कानि0 आशीष राठी

4- कानि0 विकास कुमार

Related Articles

Back to top button