उत्तराखंडदेहरादून

दून अस्पताल फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा — पांच गिरफ्तार

अपराधियों ने घुटने टेके एसएसपी दून की सख्ती के आगे, दून अस्पताल फायरिंग कांड का पुलिस ने किया खुलासा — पांच गिरफ्तार

देहरादून। 23 अक्टूबर 2025 

दून अस्पताल के सामने युवक पर हुई फायरिंग की गुत्थी को देहरादून पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में शामिल कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा करते हुए बताया गया कि गोलीकांड को पैसों के लेन-देन के विवाद में अंजाम दिया गया था।

गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा इस मामले के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया है।

मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

पुलिस को बीती रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर छिद्दरवाला से लालतप्पड़ की ओर जा रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग शुरू की। इस दौरान पुलिस टीम को स्कूटी दिखाई दी, जिस पर तीन युवक सवार थे। पुलिस को देख उन्होंने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर फायर झोंक दिया।

आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसे तड़के सुबह कॉम्बिंग के दौरान डोईवाला से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी

– सोहेल खान, पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी 109 ईसी रोड, करनपुर, देहरादून (25 वर्ष)
– सानू, पुत्र नौशाद, निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर, देहरादून (23 वर्ष)
– जावेद, पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी डबकी जूनारदार, कोतवाली देहात, सहारनपुर (30 वर्ष)

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त:

रोहन आर्य, पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी एकता विहार, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर (34 वर्ष)
विशाल तोमर, पुत्र धर्मेंद्र तोमर, निवासी गुजराड़ा मानसिंह, राजपुर (26 वर्ष)

बरामदगी

– दो अवैध तमंचे 315 बोर

– दो खोखा व चार जिंदा कारतूस

– एक अवैध चाकू

– घटना में प्रयुक्त स्कूटी (UP-11-BS-2479)

जांच में सामने आया सच

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि काव्यांश धामा, रोहन और विशाल के कहने पर उन्होंने दिशान्त नामक युवक पर गोली चलाई थी। काव्यांश का दिशान्त से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था।

पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 109 बीएनएस, 3/25 और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

पुलिस टीम का गठन

घटना के खुलासे के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर डोईवाला पुलिस, कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। पुलिस की तत्परता से देहरादून में फिर एक बार अपराधियों को कड़ा संदेश मिला है कि अपराध कर बचना अब नामुमकिन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button