उत्तराखंड

बारबाडोस टेस्ट में कांटे की टक्कर, दोनों टीमें जीत की दौड़ में

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज ने चरम पर पहुंचाया टेस्ट का रोमांच

 

WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है पहला टेस्ट

 

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर

 

वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन कुल गिरे 10 विकेट

 

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। WI vs AUS 1st Test Day 2: ऑस्ट्रेलिय और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

 

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दूसरे दिन पिच पर गेंदबाजों का दबदबा बरकरार रहा, जहां कुल 10 विकेट गिरे। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 92 रन बनाए लिए है और उन्होंने वेस्टइंडीज पर 82 रन की लीड हासिल की।

 

दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WI vs AUS 1st Test Day 2) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत 4 विकेट पर 57 रन से की। कप्तान रोस्टन चेज (44) और शाई होप (48) ने छठे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की और टीम को ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के स्कोर से आगे निकलने में मदद की।

 

इस दौरान कंगारू टीम के गेंदबाजों ने भी विंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और उन्हें बड़ी बढ़त लेने से रोका। मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, जबकि जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 2-2 विकेट हासिल किए। एक विकेट नाथन लियोन के खाते में भी आया।

 

WI vs AUS के पहले टेस्ट के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उनकी शुरुआत बेहद ही खराब रही। उनका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। जयडेन सील्स, शमार जोसेफस अल्जारी और जस्टिन ने 1-1 विरेच हासिल कर कंगारू टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर सैम कोंस्टास (5), उस्मान ख्वाजा (15), कैमरन ग्रीन (15) और जोश इंग्लिस (12) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

 

हालांकि, अनुभवी ट्रेविस हेड ने एक छोर से टीम को संभालने का काम किया। उन्होंने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर दिन का खेल समाप्त होने तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। ट्रेविस (13) और ब्यू (19) रन बनाकर नाबाद लौटे। अभी कंगारू टीम के पास 6 विकेट बचे है और उनके पास 82 रन की लीड हैं।

 

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखते हुए ये लग रहा है कि ये मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन यानी आज ही आ सकता हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button