न्यूजीलैंड की शानदार वापसी: टिम रॉबिन्सन की नाबाद 75 रन की पारी से साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया

टिम रॉबिन्सन ने बनाए नाबाद 75 रन
साउथ अफ्रीका ने जीता था पिछला मैच
न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता मुकाबला
नई दिल्ली। टिम रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स की शतकीय साझेदारी के बाद मैट हेनरी और जैकब डफी की सुनामी के चलते साउथ अफ्रीका टीम टी20I ट्राई का दूसरा मैच जीतने से चूक गई। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से मात दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। सोमवार को खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की। टिम सेफर्ट और डेवोन कॉनवे ने 17 गेंदों पर 27 रन कूट दिए।
तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी सेफर्ट को सेनुरान मुथुसामी के हाथों कैच आउट कराया। सेफर्ट ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। डेवोन कॉनवे भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पर और 9 रन ही बना सके। 3 नंबर पर आए टिम रॉबिन्सन एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर से बल्लेबाज सस्ते में आउट होते चले गए।
डेरिल मिचेल ने 5 और मिशेल हे ने 2 रन बनाए। जेम्स नीशम का तो खाता ही नहीं खुला। 10वें ओवर तक टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद टिम रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
दोनों के बीच 103 रन की पार्टनरशिप हुई। रॉबिन्सन ने 57 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। वहीं बेवॉन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। क्वेना मफाका ने 2 विकेट चटकाए।