UP

पत्रकार प्रेस महासंघ की मासिक बैठक संपन्न ।

पत्रकार प्रेस महासंघ की मासिक बैठक संपन्न ।

*संगठन से प्रभावित होकर 3 पत्रकारों ने ली सदस्यता*

बिजनौर के तहसील चांदपुर में सर्वोदय अकैडमी में आज पत्रकार प्रेसमहासंघ की ओर से एक बैठक का जिला अध्यक्ष विकास शर्मा की अध्यक्षता व निजामुद्दीन सैफी के संचालन मे संपन्न हुई । बैठक में कई दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया, 3 नए पत्रकारों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई।

बैठक में सभी से एकजुट होकर रहने और पत्रकारिता करने पर जोर दिया गया, बैठक में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे अत्याचार और झूठे मुकदमों के बारे में चर्चा की गई, साथ ही पत्रकारों से निष्पक्ष पत्रकारिता करने व अपनी कलम से दबे कुचले लोगों को की आवाज को उच्च अधिकारियों तक पहुंचने की बात की गई। पत्रकार प्रेस महासंघ मे आज 3 नए पत्रकारों भुवन राजपूत , राजेश कुमार , डॉक्टर यशवीर सिंह , को संगठन की सदस्यता दिलाई गई और उनसे साफ स्वच्छ पत्रकारिता करने की बात की गई। जिला अध्यक्ष विकाश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा उन्होंने कहा अगर उन्हें पीड़ित पत्रकार को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करना पड़े तो वह पीछे नही हटेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, बन्नेअली , निजामुद्दीन सैफी , अजमल अंसारी , इरफान अंसारी , रईस अहमद ,मुनीष चंद शर्मा , दाता राम शर्मा , दिलशाद एडवोकेट , राहुल कुमार आदि काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button