
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट जगत में इस समय एक क्रिकेटर की खूब चर्चा है और वो हैं अंशुल कंबोज। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से पहले कंबोज को भारत की टेस्ट स्क्वाड में बतौर बैकअप गेंदबाज के रूप में जोड़ा गया है। अर्शदीप सिंह के चोटिल होने के बाद अंशुल को टीम स्क्वाड में शामिल किया गया है।मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने अंशुल को इंग्लैंड बुला लिया है। अर्शदीप सिंह के बाद आकाश दीप भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं।
चौथे टेस्ट मैच में उनका भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। ऐसे में कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।इसमें एक मैच की एक पारी में 10 विकेट शामिल रहा। वह तेज गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। 2023-24 सीजन में हरियाणा को विजय हजारे ट्रॉफी जिताने में भी अहम भूमिका निभाई। इसके बाद 2024-25 में दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।अंशुल के प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा।
उन्होंने मुंबई के लिए तीन मैच में दो विकेट लिए। साल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में अपने साथ जोड़ा।उनके नाम 47 प्रथम श्रेणी विकेट, 23 लिस्ट-ए विकेट तथा 17 टी-20 विकेट हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अंशुल कंबोझ इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट और अर्धशतक भी जड़ा था। घरेलू क्रिकेट में उनकी जर्सी नंबर 47 है, इस वजह से उन्हें ‘AK47’ भी कहा जाता है।