उत्तराखंड

*जगद्गुरु रामानुजाचार्य बेकुण्ठवासी स्वामी श्रीश्रीनिवसाचार्यजी महाराज जी के 17वीं पुण्यतिथि विशाल भंडारा आयोजन*

*जगद्गुरु रामानुजाचार्य बेकुण्ठवासी स्वामी श्रीश्रीनिवसाचार्यजी महाराज जी के 17वीं पुण्यतिथि विशाल भंडारा आयोजन*

हरिद्वार। आचार्य बेल इंडिया टेंपल आश्रम के अध्यक्ष मज्जगद् गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्यामनारायणाचार्य जी महाराज के परंपराओं का निर्वहन करते हुए परम शिष्य स्वामी दिव्यांशी जी महाराज ने बताया की जगद्गुरु रामानुजाचार्य बैकुंठ वास स्वामी निवास आचार्यजी महाराज जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष में वार्षिक पुण्य स्मृति पर समर्पित कर परंपराओं का निर्वहण करते हुए आचार्य बेला इंडिया टेंपल आश्रम के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें पूरे भारतवर्ष से आए साधु संतों ने साधु वचन सुनाएं एवं प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य युवराज दिव्यांश वेदांती स्वामी जी महाराज ने पत्रकार जतिन शर्मा को संत जनों की उपस्थिति में बताया की आज का यह विशाल भंडारा जगद्गुरु रामानुजाचार्य बेकुण्ठवासी स्वामी श्रीश्रीनिवसाचार्य जी महाराज जी के 17वी पुण्यतिथि के उपलक्ष में आयोजित किया गया है।
जगद्गुरु मधुसुदनाचार्य जीयर चिन्ना स्वामी जी ने कहा की राज्य हो या देश, सर्वहीत भाव ही सेवक में होना चाहिए। विरक्त जो होता है उनके विचार सर्वहितकारी होते है।

नेपाल त्रिवेणी से स्वामी कृष्ण कृपात्रे महाराज ने बताया की हमारी धार्मिक परंपराओं में भंडारा बहुत ही महत्वपूर्ण है जितने अधिक सज्जन प्रसाद ग्रहण करते हैं उतना ही पुण्य आत्माओं को लाभ मिलता है।
डॉ स्वामी मोद नारायणाचार्य जी ने इस विशेष अवसर पर बताया कि हिंदू धर्म में भंडारे का बड़ा महत्व है। किसी भी धार्मिक कार्यक्रम में विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। यहां तक कि बहुत जगहों पर मंदिरों में प्रतिदिन भंडारे लगाए जाते हैं। भंडारे में आने वाले सभी लोगों को खाना खिलाया जाता है, जिससे धार्मिक पुण्य की प्राप्ति होती है।

स्वामी माधवाचार्य जी ने बताया कि दान करना आज के समय में भंडारे के रूप में प्रचलन में आया है। भंडारे लगाकर लोग गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराते हैं। भोजन कराने से शरीर और आत्मा दोनों को संतुष्टि मिलती है।
भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी जिन्होंने पूजनीय संतों से आशीर्वाद लेकर भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। आश्रम में उपस्थित ब्राह्मणों ने भंडारा कार्यक्रम में प्रसाद वितरण में पूर्ण रूप से सहयोग किया। आचार्य बेल इंडिया टेंपल आश्रम में साधु संतों द्वारा उपस्थित जनों को साधु वचन कहे गए कार्यक्रम में जतिन शर्मा, राजकुमार शर्मा, राजवीर सिंह तोमर, देवेंद्र जौहरी सहित बहुत से मीडिया कर्मी उपस्थित रहे, उपस्थित गणमान्यों ने संत वचन श्रवण कर दर्शन किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button