
हॉकी एशिया कप
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए सुपर चार चरण के पहले मैच में कोरिया को 4-2 से हराया।
पूल बी में सात अंक लेकर शीर्ष पर रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा। भारत के लिए वैष्णवी विट्ठल फाल्के (दूसरे मिनट), संगीता कुमारी (33वें मिनट), लालरेमसियामी (40वें मिनट) और ऋतुजा दादासो पिसल (59वें) मिनट ने गोल दागे।
कोरिया के लिए दोनों गोल यूजिन किम ने 33वें और 53वें मिनट में किए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। भारत का अब अगला मुकाबला गुरुवार को चीन के साथ होगा।



