
Ats में बवाल, नगर निगम की टीम से अभद्रता, कागजों में जमीन नगर निगम की! हेकड़ी दिखाकर नगर निगम की टीम को भगाया
देहरादून।
सहस्त्रधारा रोड स्थित Ats कालोनी में विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर आज जमकर बवाल हुआ। बताया गया कि आज मौके पर नगर निगम की टीम पटवारी को साथ लेकर गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान मौके पर निर्माण कर रहे पुनीत नाम के व्यक्ति ने इस दौरान नगर निगम की टीम जिसमें कर अधीक्षक सुधा यादव व अन्य शामिल थे उनको हेकड़ी दिखाते हुए अभद्रता कर दी। बताया गया कि नगर निगम की टीम द्वारा कागजों की जांच की गई तो विवादित भूमि का दाखिल खारिज नगर निगम के नाम पर निकला।
स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन व mdda से मांग की है कि मौके पर सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को रुकवाकर यहां पर कॉलोनी के लोगों के लिए सार्वजनिक पार्क का निर्माण कराया जाए। इस दौरान ats rwa के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।