उत्तराखंडदेहरादूनवीडियो

आज देहरादून के आसमान में सूर्य के चारों ओर दिखा अद्भुत नज़ारा

Amazing view around the sun in the sky of Dehradun today

देहरादून/ Shagufta : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। ऐसे में आसमान के चारों और अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। सूरज के चारों तरफ रिंग दिखाई दिया, जिसे देख सब हैरत में रह गए। जब उन्हें आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी र‍िंग देखने को म‍िली। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे क‍िसी ने गोला बना द‍िया हो, ज‍िसके बीच में सूर्य हो।

सूर्य के चारों तरफ ये र‍िंग 24 जुलाई 2022 को दोपहर लगभग 11 बजे से द‍िखाई दे रहा है। इस नजारे को देखने के बाद इसकी चर्चा सब जगह होने लगी।
आज आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला, सूर्यदेव के चारों ओर इंद्रधनुषी घेरा नजर आया। हर कोई घर से बाहर निकल कर इस सुंदर नजारे को कैमरे में कैद करने में लगा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button