स्पोर्ट्स

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट: सेमीफाइनल में पहुंची एएमयू, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी को 58 रन से हराया

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट: सेमीफाइनल में पहुंची एएमयू, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी को 58 रन से हराया

अलीगढ़।

नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की टीम पहुंच गई है। टीम के रिंकू ने हरफनमौला प्रदर्शन करके जीत की आधारशिला रखी। वहीं, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र, गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली, गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद ने जीत दर्ज की। यूनिवर्सिटी के विलिंग्डन पवेलियन मैदान पर खेले गए 30 ओवर के क्वार्टर फाइनल मैच में एएमयू ने आठ विकेट पर 205 रन बनाए।

चिराग शर्मा व मोहम्मद सिब्तैन ने 29-29 रन, रिंकू ने 50 रन, अनुज राजपूत ने 31 रन की पारी खेली। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के गेंदबाज स्वरित यादव, सक्षम राय और हितेश ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उतरी मेरठ की टीम 29.1 ओवर में 147 रन पर ढेर हो गई। विशेक कुमार ने 49 और राघव चौधरी ने 42 रन बनाए। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। रिंकू ने चार विकेट झटके। हितेश कुमार और सक्षम ने दो-दो विकेट झटके। 58 रन से जीत के साथ एएमयू की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

एनएचएआई के जनरल मैनेजर मोहम्मद शफी और स्वरूप फार्मास्युटिकल्स के मालिक विनीत केला ने प्लेयर द मैच रिंकू को 11 हजार रुपये प्रदान किए। अलीगढ़ पावना के मैदान पर खेले गए मैच में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी हरियाणा को 85 रन से हरा दिया। कुरुक्षेत्र ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 197 रन बनाए।

जवाब में उतरी हरियाणा की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 112 रन बना सकी। एएमयू एथलेटिक्स मैदान पर खेले गए मैच में गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर ने आईआईएलएम यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को 34 रन से हरा दिया।

20 ओवर के मैच में अमृतसर की टीम 19.5 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। जवाब में उतरी 18.2 ओवर में ग्रेटर नोएडा की टीम 87 रन पर सिमट गई। मार्क क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेले गए मैच में जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला को 69 रन से हरा दिया।

जामिया ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में उतरी पटियाला की टीम 16.2 ओवर में 91 रन पर ढेर हो गई। स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी मुरादाबाद ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को पांच विकेट से हरा दिया।

चंडीगढ़ की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन बनाए। जवाब में उतरी मुरादाबाद की टीम ने 19.3 ओवर में 170 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। इस अवसर पर गेम्स कमेटी के सचिव प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी, पूर्व कप्तान खुर्शीद अहमद, डॉ. जमील अहमद, मजहर उल कमर, डॉ. फैसल शेरवानी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button