
Asia Cup Hockey: मलेशिया ने कोरिया को 4-1 से हराकर जमाई धाक, अखिमुल्ला अनाउर के हैट्रिक से मलेशिया की जीत
हीरो एशिया कप 2025 के दूसरे दिन राजगीर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में मलेशिया ने कोरिया को 4-1 से करारी शिकस्त देकर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। मैच की शुरुआत कोरिया के पक्ष में हुई थी, लेकिन मलेशियाई टीम के दमदार प्रदर्शन ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया।
कोरिया की तेज शुरुआत
मैच की शुरुआत ही रोमांचक रही जब दूसरे मिनट में कोरियाई खिलाड़ियों ने मलेशियाई गोल पर जबरदस्त आक्रमण किया। मलेशिया के गोलकीपर के पैड से रिफ्लेक्ट होकर गेंद सीधे कोरिया के अनुभवी खिलाड़ी जियोनहियो जिन के पास पहुंची। अनुभवी स्ट्राइकर ने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और सटीक शॉट लगाकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस शुरुआती झटके के बाद मलेशियाई टीम में जो जागृति आई, वह देखने लायक थी। कोरियाई गोलपोस्ट पर लगातार दबाव बनाते हुए मलेशियाई खिलाड़ियों ने अपनी रणनीतिक क्षमता का परिचय दिया।
अखिमुल्ला का जादू
फर्स्ट हाफ की समाप्ति से महज एक मिनट पहले मलेशिया के सितारा खिलाड़ी अखिमुल्ला अनाउर ने एक शानदार मैदानी गोल दागकर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। यह गोल न केवल स्कोरबोर्ड पर बराबरी लाया बल्कि मलेशियाई टीम के हौसले भी बुलंद कर दिए। पहले हाफ की समाप्ति तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं, लेकिन मैच की असली तस्वीर दूसरे हाफ में सामने आनी थी।
निर्णायक दूसरा हाफ
तीसरे क्वार्टर का 33वां मिनट मलेशिया के लिए सुनहरा साबित हुआ जब अशरान हमसानी ने बेहतरीन मैदानी गोल दागकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके मात्र एक मिनट बाद ही अखिमुल्ला अनाउर ने अपना दूसरा गोल पूरा करके स्कोर को 3-1 कर दिया। चौथे और अंतिम क्वार्टर में जब लग रहा था कि मैच का फैसला हो चुका है, तब अखिमुल्ला ने अपनी हैट्रिक पूरी करने का फैसला किया। मैच समाप्त होने से महज दो मिनट पहले उन्होंने अपना तीसरा गोल दागकर मलेशिया की जीत को 4-1 से निश्चित कर दिया।
पेनल्टी कॉर्नर का विश्लेषण
मैच के दौरान कोरिया को तीन जबकि मलेशिया को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले। हालांकि, सेट पीसेज को गोल में बदलने के मामले में मलेशिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा क्योंकि वे पांच में से केवल एक पेनल्टी कॉर्नर को ही गोल में तब्दील कर सके। इस क्षेत्र में सुधार की गुंजाइश है, खासकर जब वे आने वाले मुश्किल मैचों का सामना करेंगे।
प्लेयर ऑफ दी मैच
तीन गोल करने वाले अखिमुल्ला अनाउर को सर्वसम्मति से प्लेयर ऑफ दी मैच चुना गया। उनका प्रदर्शन न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रतीक था बल्कि टीम भावना का भी बेहतरीन उदाहरण था।



