उत्तराखंडदेहरादून

विधायक ममता राकेश ने अमरपुर, बालेकी और मक्खनपुर गांव में किया सड़क का उद्घाटन, कहा तेजी से किया जा रहा है विकास

 

भगवानपुर : संवाददाता : रागिब नसीम, मंगलवार को विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र स्थित मक्खनपुर, बालेकी और अमरपुर गांव में सड़क का उद्घाटन किया।

इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में तेजी के साथ विकास कार्य कराया जा रहा है। उनकी कोशिश है कि जहां पर क्षतिग्रस्त मार्ग है उनको ठीक करने का है।

किसानों के आवागमन को लेकर भी खेतों तक चकरोडो को पक्कीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

चौधरी रूप सिंह, रमन चौधरी,
चौधरी सुरेशपाल सिंह, चौधरी सुरेन्द्र सिंह, चौधरी कुंवरपाल सिंह, चौधरी सिताब सिंह, चौधरी सुभाष सिंह, चौधरी जगत सिंह, चौधरी विश्वास सिंह, चौधरी कृष्ण पाल, चौधरी अशोक कुमार, चौधरी सेठपाल सिंह, चौधरी मैनपावर सिंह, चौधरी राज सिंह, कुनाल चौधरी, मतलूब, नौशाद अली, मारूफ, सादिक, कालू ठेकेदार, आलम, मुन्तजिर, सोकत, आदि लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button