
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब चंद दिन बचे हैं। 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। वहीं भारतीय टीम 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।पाकिस्तान से होगा सामना।
लीग स्टेज के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत 14 सितंबर को होगी। सूर्यकुमार यादव की कप्तान वाली भारतीय टीम अपने आखिरी लीग मैच में 19 सितंबर को ओमान से टकराएगी। यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में होगा।
इन स्टेडियम में होंगे मुकाबले
एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएंगे। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि आखिरी इन ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन कैसा है। आइए जानते हैं।
दुबई में भारत का प्रदर्शन
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम को सिर्फ 5 मैच में ही जीत नसीब हुई है। 4 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने दुबई स्टेडियम में मेंस टी20 विश्व कप 2021 और मेंस टी20 एशिया कप 2022 खेला है।वहीं अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय टीम ने अब तक 1 ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है और जीत दर्ज की है। मेंस टी20 विश्व कप 2021 के दौरान भारतीय टीम ने इस मैदान पर अफगनिस्तान को 66 रन से हराया था।
दुबई में भारत का टी20I में प्रदर्शन
कुल मुकबले खेले: 9
भारत ने जीते: 5
भारत ने हारे: 4 अबू धाबी में भारत का टी20I में प्रदर्शन
कुल मुकबले खेले: 1
भारत जीता: 1
भारत हारा: 0



