उत्तराखंड

धूमधाम से मनाया जाएगा 75 वां स्वतंत्रता दिवस महोत्सव: पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता

75th Independence Day Festival will be celebrated with pomp, Anuj Gupta, Municipal President

रिपोर्टर ,,,,सतीश कुमार मसूरी : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस बार स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा इस मौके पर सभी स्कूल प्रभात निकालेंगे वहीं 11 बजे सार्वजनिक ध्वजारोहण गांधी चौक पर बतौर मुख्य अतिथि मसूरी के विधायक व प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री गणेश जोशी करेंगे वहीं खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों सहित स्वच्छता के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले पर्यावरण मित्रों को सम्मानित किया जायेगा इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस मौके पर नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इस बार स्वतंत्रता दिवस भव्य रूप से मनाया गया है जिसकी जिम्मेदारी समितियां बनाकर सौंप दी गई हैं जिसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सफाई आदि होनी है वही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा उन्होंने यह भी कहा कि पालिका ने इस बार छह हजार झंडे मंगाये है जो दो दिनों के अंदर हर घर में लगाये जायेगें इसके लिए पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंप दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button